विधायक विकास चौधरी ने किया विधानसभा क्षेत्र का दौरा:* गांवो में पहुंचकर की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…

अराई /मदनगंज/ किशनगढ़ गुरुवार, 14 अगस्त(केकड़ी पत्रिका संजीव पाराशर ) किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने गुरुवार को निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया। क्षेत्र में जगह-जगह जाकर आमजन से मिले और जनता की मूलभूत समस्याओं को समझा। विधायक चौधरी ने मौके पर ही अधिकारियों को संज्ञान में आई जन-समस्याओं को लेकर अवगत कराया और तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
अरांई उपखंड क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण किया-
निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दौरान विधायक विकास चौधरी ने विधायक कोष सहित अन्य मदों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों व ठेकेदारों को बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया। विधायक चौधरी ने बताया कि निश्चित समय अवधि में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को पूरा किया जाए, जिससे आमजन को समय पर सुविधाओं का लाभ मिल सके।
शोक संतप्त परिवारों से भी मिले
– विधायक विकास चौधरी क्षेत्र के दौरे के दौरान पिछले दिनों जिन परिवारों ने अपनों को खोया उनकी बैठकों में शामिल होकर उनके दुख दर्द को साझा किया।देवपुरी,मंडावरिया,दादिया,सील,ढसूक सिरोंज,गोली,गागुन्दा,खंडाच सहित दर्जनभर गांवो का दौरा किया।इस दौरान विधायक चौधरी के साथ क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच-गण,बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व आमजन साथ रहे।