बघेरा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली भव्य तिरंगा रैली,

बघेरा, 14 अगस्त (केकड़ी पत्रिका ललित नामा) – स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बघेरा कस्बे में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
सैकड़ों विद्यार्थियों व नागरिकों की सहभागिता
रैली में कस्बे के सभी राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। उनके साथ ग्राम के कई प्रबुद्ध नागरिक व युवा भी देशभक्ति के रंग में रंगकर रैली में शरीक हुए।
प्रमुख मार्गों से गुजरी रैली
यह रैली कस्बे के प्रमुख मार्गों आज़ाद चौक, देवगांव गेट, सदर बाजार, छिपा मोहल्ला, टोडा गेट, बापू बाजार, खटीक मोहल्ला, सलारी गेट—से होते हुए पुनः आज़ाद चौक पहुंची और अंत में राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न हुई।
देशभक्ति के नारों से गूंजा वातावरण
रैली के दौरान बच्चों के हाथों में तिरंगा लहराता हुआ पूरे माहौल को तिरंगमय कर रहा था और भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे गगनभेदी नारों से पूरा कस्बा देशभक्ति के माहौल में सराबोर हो गया।