टेगोर ग्लोबल स्कूल, एकलसिंघा में “गुड टच और बैड टच” जागरूकता गतिविधि का आयोजन

बिजयनगर 14 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) एकलसिंघा स्थित टेगोर ग्लोबल स्कूल में छात्रों के लिए “गुड टच और बैड टच” को लेकर एक जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच अंतर समझाना तथा उन्हें सुरक्षित रहने के लिए जागरूक बनाना था।शिक्षकों ने विद्यार्थियों को सरल और प्रभावी ढंग से बताया कि यह गतिविधि क्यों महत्वपूर्ण है और कैसे यह उनकी सुरक्षा से जुड़ी हुई है। बच्चों को यह भी सिखाया गया कि यदि वे किसी असहज स्थिति का सामना करें तो तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षक या किसी भरोसेमंद व्यक्ति को बताएं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकतेश रोहेला ने इस अवसर पर कहा, “ऐसी जागरूकता गतिविधियाँ खासकर छोटे बच्चों के लिए बहुत जरूरी हैं। माता-पिता को भी चाहिए कि वे घर पर अपने बच्चों से इस विषय में खुलकर बात करें और उन्हें सही जानकारी दें। इससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।”विद्यालय द्वारा की गई इस पहल की सभी ने सराहना की और इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम माना।