फसल बीमा क्लेम नही मिलने से किसानो में रोष

अरांई 13 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) प्रधानमन्त्री फसल बीमा क्लेम की राशि नही मिलने से किसानो में रोष व्याप्त है। बीमा क्लेम जारी होने के बाद दूसरे दिन भी किसानो ने उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की है। बुधवार को आकोड़िया ग्राम पंचायत के मुंडोती गांव के काश्तकार प्रशासक प्रतिनिधि करतार चौधरी के साथ अरांई उपखण्ड़ कार्यालय पहुचे। यहां एसडीओ नीतू मीणा को काश्तकारो ने बताया कि फसल बीमा योजना के तहत किसानो ने निर्धारित प्रीमियम जमा करवा दिया था। क्रॉप कटिंग रिपोर्ट में भी 80-90 प्रतिशत खराबा का आकलन किया गया था।
बीते दिनो फसल बीमा क्लेम राशि जारी की गई है। मगर मुंडोती में किसानों को बीमा क्लेम राशि नही मिली है। किसानो ने एसडीओ मीणा से उचित कार्रवाई कर किसानों को राहत दिलवाने की मांग की है।