5 साल बाद भी विद्यार्थियों को कॉलेज भवन का इंतजार एबीवीपी ने कॉलेज भवन शीघ्र बनाने की रखी मांग

भिनाय 13 अगस्त केकड़ी पत्रिका/ चंद्रप्रकाश टेलर) वर्ष 2018-19 की राज्य बजट घोषणा में उपखंड मुख्यालय भिनाय पर राजकीय महाविद्यालय की स्थापना का ऐलान किया गया था। घोषणा को अब पांच वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन कॉलेज भवन का निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है। स्थायी भवन के अभाव में कक्षाएं अस्थायी व्यवस्थाओं में चल रही हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पुस्तकालय, प्रयोगशाला और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इस संबंध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री अजय आचार्य के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नाम उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी को ज्ञापन सौंप कर राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने की मांग की।
ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि सरकार व प्रशासन की अनदेखी के कारण उनका कीमती समय और भविष्य दोनों खतरे में हैं। बजट घोषणा के 5 साल बाद भी राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। वही स्थानीय लोगों और छात्र संगठनों ने राज्य सरकार से तत्काल भवन निर्माण शुरू कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सचिन जोशी, अक्षत जोशी, श्री राम माली, कार्तिक, महादेव, सूर्य देव सहित कई छात्र उपस्थित थे।