सिद्धार्थ कॉलोनी की मातृ शक्तियों ने कजली तीज का व्रत एवं पूजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया

बिजयनगर 13 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) मंगलवार को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर सिद्धार्थ कॉलोनी में मातृ शक्तियों द्वारा कजली तीज पर व्रत एवं पूजन किया। इस पावन अवसर पर विवाहित और अविवाहित महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की।कजली तीज को सुहागिन महिलाओं के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं। वहीं, अविवाहित कन्याएं भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए व्रत करती हैं और मनचाहे वर की प्राप्ति की कामना करती हैं।मातृ शक्तियों ने सोलह श्रृंगार किया और पूजा स्थल को फूलों और दीपों से सजाया। भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्तियों का विशेष श्रृंगार किया गया और उन्हें भोग अर्पित किया गया।मातृ शक्तियों ने साथ मिलकर पूजन किया परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। उपस्थित महिलाएं संतोष दाधीच, मधु धनोपिया, चंद्रकला टेलर ,मीनाक्षी दाधीच, श्रुति पंड्या, पल्लवी टेलर, शालू दाधीच, अनवी दाधीच ,स्वस्ति टेलर महिला मंडल ने की कजली तीज की पूजा।