श्रीकृष्ण भोग का आयोजन, बच्चों को जीमाए व्यंजन

अराई 13 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरांई में श्रीकृष्ण भोग का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से स्वच्छ, पौष्टिक भोजन करवाया गया। बच्चों को खीर, पूड़ी, सब्जी, जलेबी का स्वादिष्ट सेवन करवाया गया। इस अवसर पर महेंद्र गोस्वामी, भागचन्द चौधरी, चंद्रपति कांता, गुड्डी शर्मा, मीनाक्षी दौलतवाल मौजूद रहे।