शाला विकास एवं प्रबन्धन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

बिजयनगर 13 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) शहर के राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को शाला विकास एवं प्रबन्धन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा पदाभिहित अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य श्रीमान सत्य नारायण केवट का इस शाला में पदस्थापन होने पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
उपस्थित सभी सदस्यों ने शाला के भौतिक,शैक्षिक एवं सहशैक्षिक विकास हेतु प्रस्ताव रखें जिनका सर्वसम्मती से अनुमोदन किया गया। एसडीएमसी सदस्यों द्वारा विद्यालय के भौतिक,शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में हर संभव योगदान का आश्वासन दिया गया तथा रिक्त पदों पर शिक्षण व्यवस्था किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया ।
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अमित जैन, विधायक प्रतिनिधि हनुमन्त पीपाड़ा,पूर्व प्रधानाचार्य गोपाल स्वरूप वर्मा ,पूर्व प्रधानाचार्य बाबूदीन मन्सुरी, सेवानिवृत व्याख्याता दली चंद जैन ,प्रधानाचार्य सत्य नारायण केवट , व्याख्याता धीरज सिंह चौहान,व्याख्याता महेंद्र सिंह गुर्जर ,एसडीएमसी सचिव पुरुषोतम लाल छीपा, वरिष्ठ अध्यापक लादूराम छालरा, वरिष्ठ अध्यापक जावेद अली, सी. डब्लू. एस. एन. अभिभावक एवं अक्षिता नामा, ईशाना बानो उपस्थित रहे।