नव पदस्थापित उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहरी से पत्रकारों ने की शिष्टाचार भेंट व किया अभिनन्दन

बांदनवाड़ा/भिनाय 13 अगस्त केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) उपखण्ड अधिकारी के पद पर जीतू कुलहरी द्वारा पदभार ग्रहण करने पर बांदनवाड़ा कस्बे के 7 स्टार प्रेस क्लब के साथियों ने उनसे शिष्टाचार भेंट करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कुलहरी ने मुलाकात के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के सर्वांगीण विकास,प्रशासन की पारदर्शिता और जनता से सीधे संवाद को प्राथमिकता देंगी उन्होंने कहा कि “समस्याओं का समयबद्ध समाधान और जनसुनवाई को प्रभावी बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।”पत्रकारों ने भी आशा जताई कि नई उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में भिनाय क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और आमजन की समस्याओं का समाधान सुगमता से होगा।इस मौके पर सेवन स्टार प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश मेहरा सहित मनोज आहूजा,अशोक ठाकुर लक्ष्मण सिंह राठौड़ व तारा प्रकाश जोशी मौजूद रहे जिन्होंने एक सकारात्मक सहयोग की भावना के साथ उपखण्ड प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा दिलाया।