तिरंगा यात्रा में देशभक्ति में डूबा भिनाय

बांदनवाडा /भिनाय 13 अगस्त केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) उपखण्ड के मुख्यालय पर बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पंचायत समिति कार्यालय के बाहर से तिरंगा यात्रा उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहरि की अगवानी में निकाली गई । तिरंगा यात्रा मुख्य बस स्टैंड होते हुए मोती चौक ,आचार्य मोहल्ला, रेन गेट, लक्ष्मीनारायण मन्दिर मोहल्ला, नगीना बाजार ,सब्जी मंडी ,सदर बाजार ,गढ़ चौक ,मिश्रा मोहल्ला, तिवाड़ी मोहल्ला,खटीक मोहल्ला ,माली मोहल्ला, भेरू दरवाजा ,सांसी मोहल्ला होते हुए पुनः पंचायत समिति के बाहर पहुंची । जहां तिरंगा यात्रा का समापन हुआ । यात्रा के दौरान प्रधान सम्पतराज लोढा,भाजपा देहात जिला मंत्री सुभाष वर्मा,संजय लोढा ,तुलसीराम खिंची,रामसुख गुर्जर, मंगलचंद गुर्जर सहित सभी विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी ,स्कूल के छात्र छात्राए व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे। यात्रा के दौरान सभी के हाथों में तिरंगा झंडा था जो सभी ने गगनचुंबी नारे लगाते हुए चले। इस दौरान भिनाय कस्बा देशभक्ति की भावना में डूब गया।