गंगापुर और सहाड़ा में निकाली तिरंगा यात्रा

गंगापुर 13 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/बंशी माली गोवलिया) गंगापुर सहाड़ा सहाड़ा में भाजपा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशन गंगापुर नगर और सहाड़ा ग्रामीण मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली गई। गंगापुर में डाक बंगला से यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्ग को होती हुई अंबेडकर सर्किल पहुंची ।जहां पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।जिसमें विधायक लादू लाल पितलिया , नगर अध्यक्ष अमित तिवारी विधानसभा संयोजक रामेश्वर लाल छिपा ,सहसंयोजक तेज प्रताप सिंह , मोतीलाल गहलोत अमृत पटवा,ओम प्रकाश चंदेल, रमेश तेली साहित मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही सहाड़ा की तिरंगा यात्रा चामुंडा माता मंदिर सहाड़ा से प्रारंभ होकर पूरे कस्बे से होते हुए पोटला में समापन हुई
।जहां सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक पितलिया ने स्वदेशी अपनाओ का नारा दिया । महामंत्री दीपक चौधरी ने कहा कि 15 अगस्त को देश की आजादी मनाने के साथ-साथ हम सबको स्वदेशी अपनाने मेक इन इंडिया की वस्तु ही खरीद करने व विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करने का संकल्प भी लेना है ।मंडल अध्यक्ष धन सिंह राठौर ,भगवती लाल सोनी ,राजेश सुवालका ,जगदीश चंद्र जाट ,रतन लाल सोनी ,मदन दास, रामपाल जाट ,ताराचंद खटीक ,संपत रेगर ,मोहनलाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।