31 August 2025

विश्व आदिवासी दिवस: भील समाज ने निकाली रैली, उठाई विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग

0
IMG-20250812-WA0036

आसींद 12 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़)विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भील समाज ने सोमवार को राष्ट्रीय भील सेना के तत्वावधान में संरक्षक सांवरलाल भील के नेतृत्व में सुखाडिया सर्कल से पारंपरिक वेशभूषा, तीर कमान के रूप में रैली निकाली।रैली में भील समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनी और तीर-कमान के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होकर डॉ भीमराव अंबेडकर सर्किल तक पहुंचे। वहां विशाल सभा का आयोजन किया गया, जहां वक्ताओं ने भील समाज की समस्याओं को लेकर मांगें उठाईं।

भील समाज की मांगें:-

कोटा में से कोटा अलग आरक्षण उप वर्गीकरण लागू करना- अनुसूचित जाति की तरह भील समाज को कृषि कनेक्शन का प्रावधान करना- वन अधिनियम 2005 के पूर्व में आदिवासी भील समाज को जहां निवास कर रहे हैं, उसका वना अधिकार पट्टा देना- राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश को मिलाकर भील प्रदेश बनाना- आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं की विशेष व्यवस्था करना- पैसा कानून के तहत ग्राम सभाओं को पूर्ण अधिकार देना- भीलवाड़ा में संस्थापक राजा भलराज भील की मूर्ति लगाना।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती बरजी देवी भील, कार्यक्रम संयोजक सीआर सांवरलाल भील, कांतिभाई रोत, मांगू दादा, अशोक भील, गोपाल भील, सुनील भील, रमेश खराड़ी, श्रवण भील, भेरूलाल भील, राजकुमार भील, मांगीलाल भील, लेहरू लाल भील, देवीलाल भील, श्याम लाल भील, रायमल भील, रमेश भील सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम के पश्चात जिला कलेक्टर कार्यालय पर जिला कलेक्टर महोदय को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, जनजाति मंत्री, गृहमंत्री राजस्थान के नाम जिला कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा को विभिन्न समस्याओं का समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page