हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित

सावर 12 अगस्त (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति सावर ब्लॉक स्तरीय श्रमदान एवं शपथ कार्यक्रम श्री झरनेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किया गया| कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा, हर घर तिरंगा अभियान जिला संयोजक एवं प्रधान प्रतिनिधि रायचन्द बागड़ी, तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ,विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रियंक दाधीच सहित कई कर्मचारी ,आम नागरिक एवं श्रद्धालुओं ने श्रमदान कर अभियान अंतर्गत शपथ ग्रहण की ! इसी प्रकार उपखंड कार्यालय पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा के निर्देशानुसार विशेष रूप से सजावट एवं रंगोली भी बनाई गई ! कार्यक्रम में तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव, भाजपा जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ! उपखंड कार्यालय के पश्चात स्थानीय पंचायत समिति भवन में भी शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पंचायत समिति के समस्त कार्मिक एवं आम जनों ने भी भाग लिया !