शिक्षक समाज का दर्पण है पत्थर को तरासकर हीरा बनाने की कला है-लाम्बा

बांदनवाड़ा /भिनाय/अजमेर भिनाय 12 अगस्त केकड़ी पत्रिका /चंद्र प्रकाश टेलर ) भाजपा अजमेर देहात के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सांवरलाल जाट के ज्येष्ठ पुत्र कैलाश लाम्बा ने कहा कि शिक्षकों अपने मन मे छिपे चाणक्य को बाँहर निकालकर बच्चों के भविष्य को तराशने में काम लेना होगा। अपनी प्रतिभा से असंख्य प्रतिभाए पैदा करने का हुनर सिर्फ शिक्षक के पास है ।
मंगलवार को संस्था प्रधान वाकपीठ संगोष्ठी के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने इस दौरान सिंगावल विद्यालय की समस्याओं के साथ साथ शिक्षकों की समस्याओं को भी तल्लीनता से सुनकर संगठन के माध्यम से सरकार को अवगत कराने का भरोसा दिया । संगोष्ठी के समापन पर सीबीइओ अशोक राव ,एसीबीओ भंवरलाल जाट ,सत्यनारायण केवट,संस्थाप्रधान अरविंद कुमार सवासिया सहित भिनाय ब्लॉक के समस्त संस्था प्रधान मौजूद थे।