वीर शिरोमणि दुर्गादास जयंती व क्षत्रिय समाज प्रतिभा सम्मान समारोह कल 13 अगस्त को मसूदा में

बिजयनगर 12 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह )राजपूत समाज के रणबांकुरों का देश के लिए त्याग तपस्या बलिदान से इतिहास के पन्ने भरे हुए हैं हजारों की संख्या में छत्राणियों ने जोहर किया।विश्व मैं बलिदान का ऐसा उदाहरण कहीं नहीं मिलेगा। लाखों की संख्या में युवा राजपूत देश की रक्षा करते हुए बलिदान हो गए उन्ही मैं से वीर योद्धा शिरोमणि दुर्गादास थे की जयंती रांका रिजॉर्ट मसूदा में मनाई जाएगी 13 अगस्त को मसूदा की धरती पर याद करेंगे उनके जीवन से सीख लेंगे ।कई सो क्षत्रिय मातृशक्ति एकत्रित होंगे वीर योद्धा दुर्गादास की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे ।उनको याद करेंगे उनके साहस ब बलिदान की वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं।जयंती ब सम्मान समारोह में मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत क्षत्रीय सेवा संस्थान मसूदा के अध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह क्षत्रिय प्रशासक समाज सेवक भामा शाह सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं मसूदा विधानसभा के भारी संख्या में क्षत्रिय मातृशक्ति आयोजन समिति के सदस्य शामिल रहेंगेउक्त जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह भदोरिया ने दी।