विद्यालय क्रमोन्नत होने पर रुपपुरा ग्राम के ग्रामीणों ने मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत का किया हदय से आभार व्यक्त

बांदनवाड़ा 12 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) निकटवर्ती देवपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम रूपपूरा में उच्च प्राथमिक विधालय को उच्च माध्यमिक विधालय मे कर्मोंनंत होने पर ग्रामवासियों ने मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह जी कानावत का आभार व्यक्त किया और साफा बंधन कराकर, माल्यार्पण किया और मुँह मीठा कराकर धन्यवाद ज्ञापित किया। मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, मण्डल प्रतिनिधि ललित लोढा, वरिष्ठ भाजपा नेता भैरू लाल चौपड़ा, राधाकिशन जांदू, गंभीरा जांदू, रणवीर जांदू, हनुमान प्रसाद जाट, लाला राम फड़ोलिया, पुखराज जांदू, पुखराज जांदू, सांवर लाल चौपड़ा, गोरधन जांदू, सुखदेव चोपड़ा, कल्याण जांदू, हेमराज जांदू, मोहनलाल वैष्णव, अशोक वैष्णव दिनेश जांदू, रामराज जांगिड़, सुरेश चौपड़ा व रामराज काला तथा अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।