रुद्राक्ष को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है-आशीष सांड

बिजयनगर 12 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव पर श्री पंचमुखी हनुमान दरबार सिद्धार्थ/श्री नाथ कॉलोनी विजयनगर में आयोजित सवा लाख (1250000) रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में आशीष सांड पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात उपस्थित हुवे।आशीष सांड ने बताया कि इस तरह के रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाने और लोगों को धार्मिक एवं आध्यात्मिक प्रतीकों के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर जैसे स्थान पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से स्थानीय समुदाय में धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है और समाज में आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। श्री पंचमुखी हनुमान दरबार मंडल के ओमप्रकाश धनोपिया श्याम आगीवाल संपत दाधीच सुवालाल माली सूर्य प्रकाश टेलर प्रकाश धनोपिया राजेंद्र टेलर धीरज दाधीच विजय लक्षकार संजय शर्मा अखिलेश त्रिपाठी रतन सिंह राठौड़ प्रकाश रावत राजेंद्र शर्मा मोतीलाल शर्मा अशोक शर्मा मोहन लोहार किशोर समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुमन सिंह चौहान एवं समस्त पंचमुखी दरबार मंडल, सिद्धार्थ कॉलोनी बिजयनगर ने दरबार में पधारें सभी भक्तों को स्वागत-सत्कार पूर्वक रूद्राक्ष वितरण किया।