राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता में निकली तिरंगा रैली

कुशायता, 12 अगस्त ( केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल में मंगलवार को छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा गाँव कुशायता में खारोल मोहल्ला जाट मोहल्ला शर्मा मोहल्ला बैरवा मोहल्ला गुजर मोहल्ला भील मोहला जैन मोहल्ला, नाथ योगी मोहल्ला बलाई मोहल्ला मीणा मोहल्ला वैष्णव मोहल्ला राव मोहल्ला खाती मोहल्ला मीणा मोहल्ला बलाई मोहल्ला में घर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें सभी अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने जोरो शोरो से भाग लिया गया है| लोगों को रेली के तहत देश प्रेम की भावना त्याग बलिदान की भावना से ओत प्रोत कराया गया है| राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के प्रधानाचार्य ,जयसिंह खंगारोत व्याख्याता विष्णु कुमार दरोगा शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक वरिष्ठ अध्यापक गजराज सिंह मीणा हिम्मत सिंह शक्तावत रामगोपाल मीणा चेतन कुमार धोबी कामड राम यशपाल मीणा मनीष गुजर सीताराम आदि मोजूद थे|