महिलाओं और नव विवाहित महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए किया व्रत

अराई 12 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर ) कस्बे में भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी के अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं और नव विवाहित महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा। मंगलवार को कस्बे में महिलाएं सुबह पवित्र स्नान कर विधि विधान से पूजा अर्चना की सुहागिन महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधान और चुनरी ओढ़कर हाथ में श्रृंगार ,रोली ,मौली, सिंदूर, काजल, चावल ,मेहंदी ,अगरबत्ती प्रसाद ,वस्त्र सहित अन्य सामान ले थाल में सजाकर मंगल गीत गाते हुए ।चौथ माता की पूजा अर्चना कर चंद्र दर्शन कर , कथा कहानी सुनकर बुजुर्ग महिलाओं से सदा सुहागन का आशीर्वाद प्राप्त किया।