भिनाय कस्बे में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पुकार पदयात्रा निकाली

बांदनवाड़ा/भिनाय (अजमेर)12 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) भिनाय ब्लॉक मे पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ उप शाखा भिनाय ने सरकार द्वारा 2013 भर्ती की बार बार दस्तावेज सत्यापन, दमनात्मक कार्यवाही बन्द करने, केडर रिव्यू कर पदोन्नति के अवसर देने, ग्राम पंचायतो मे कार्य विभाजन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पुकार पदयात्रा के तहत पंचायत समिति से उपखण्ड कार्यालय तक पैदल पदयात्रा निकाली गई है। जिसमे संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र खींची, आनन्द सिंह, रोहित मामनानी, श्याम सुन्दर जोशी, मुकेश शर्मा, रवि पुरोहित, राजेश जैन, सांवर लाल गुर्जर, अभिषेक मीणा, सांवर लाल जाट, सायरा खटीक, सूरज करण, आशीष, पवन शर्मा आदि शामिल थे।