गवर्नमेंट नारायण हायर सेकेंडरी स्कूल में गौरव का क्षण

विजयनगर 12 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) दुबई से लौटकर पूर्व छात्र सीए पंकज मनकानी ने किया अपने गुरु का सम्मानआज गवर्नमेंट नारायण हायर सेकेंडरी स्कूल में एक भावुक और प्रेरणादायी पल देखने को मिला, जब स्कूल के पूर्व छात्र सीए पंकज मनकानी दुबई से विशेष रूप से अपने गुरु एवं स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यनारायण केवट से मिलने पहुंचे।पंकज ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि”आज मैं जिस मुकाम पर खड़ा हूं, उसमें मेरे विद्यालय और मेरे गुरुजनों का अमूल्य योगदान है। आपके मार्गदर्शन, अनुशासन और प्रेरणा ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया।”
इस अवसर पर एडवोकेट गोपाल माली सहित विद्यालय के अन्य सम्मानित अध्यापकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पंकज की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और वर्तमान विद्यार्थियों को उनकी सफलता की कहानी से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।पंकज ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि—”मेहनत, लगन और ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता। सपनों को साकार करने के लिए लक्ष्य स्पष्ट रखें और निरंतर प्रयास करते रहें।”यह मुलाकात शिक्षक-छात्र के पवित्र रिश्ते की एक अद्भुत मिसाल बनकर सभी के दिलों में हमेशा यादगार रहेगी।