सिंगावल में ब्लॉकस्तरीय वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारम्भ

बांदनवाड़ा 11 अगस्त केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर )शिक्षा विभाग राजस्थान के दिशा निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगावल में सोमवार को प्रधानाध्यापकों की 2025-26 सत्रारंभ ब्लॉक स्तरीय वाकपीठ संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मसूदा विधायक वीरेंद्र सिँह कानावत तथा विशिष्ट अतिथि भिनाय प्रधान सम्पतराज लोढ़ा ने दीप प्रज्वलन कर किया। कानावत ने कहा कि बच्चों में सेवा भाव जागृत कर लक्ष्य की ओर प्रेरित करें। सुभाष वर्मा ने कहा कि आप चाणक्य बनकर चन्द्रगुप्त तैयार करे।अशोक कुमार राव सीबीइओ भिनाय ने जानकारी दी कि वाकपीठ दिनांक 11 से12अगस्त 2025 तक दो दिन राउमावि सिंगावल में आयोजित हो रही है जिसमें कुल 151 विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भागलिया।” वाक् पीठ की शुरुआत अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

माना लाल माली मंच संचालक ने आनंददायी व भक्तिमय वातावरण में प्रार्थना व देश भक्ति गीतसंपादित करवाई। छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना वस्वागत नृत्य प्रस्तुत किये गये।अरविन्द कुमार सवासिया प्रधानाचार्य, राउमावि सिंगावल ने आगँतुक सभी अतिथियो का स्वागत अभिनंदन किया और वाकपीठ के रूप में सभी संस्थाप्रधान को सेवा का अवसर देने पर आभार जताया। वाकपीठ अध्यक्ष वीरावत ने दो दिवसीय कार्ययोजना के बारे में बताया। वाकपीठ में विद्यालय रेकार्ड संधारण, एसएनए संचालन पोर्टल,अवकाश के नियम, बालिका प्रोत्साहन योजना, हरियालो राजस्थान व राइट टू एजुकेशनके बारे में वार्ताएं प्रस्तुत कर चर्चा परिचर्चा की गई।इस अवसर परभाजपा भिनाय मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सिंगावल सरपंच रघुनाथ गुर्जर,नारायण जोशी, सुरेन्द्र सिंह राठौड़,प्रिंस लोढा, देवकरण गुर्जर,दुर्गालाल टेलर व कई अतिथि उपस्थित थे।भवरलाल जाट ACBEO भिनाय ने प्रतिपुष्टि की आगामी दिवस की कार्ययोजना प्रस्तुत की। सभी संभागियों को फोल्डर, पेन, डायरी व स्मृति चिह्न दिये गये।

विधायक कानावत ने दरीपट्टी व बक्से का वितरण दिया। ललित किशोर पारीक,प्रभुलाल भील, शांतिलाल जाट, लोकेन्द्र सिंह, गौरव मिगलानी, अंकुर, राज लाल,आशीष, आरीफ,धार्मिचंद,शिमला, चंद्रकाता, विभा मिश्रा, नमन राठौड़, बबीता कंवर व मंजू देवी आदि शिक्षकों ने ‘व्यवस्थाओं में सहयोग किया। मंच संचालन माना लाल माली ने किया