हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत पीएम श्री आसींद में आयोजित हो रही विभिन्न गतिविधियां

आसींद 11 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) रंगोली के माध्यम से छात्राओं ने बनाया भारत का नक्शाआसींद । राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों, प्रतिष्ठानों एवं कार्यालयों में झण्डा फहराया जाएगा एवं इस अभियान के तहत उपखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसींद में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा अभियान 2025” के अन्तर्गत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली को भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, पालिका पार्षद सत्येंद्र सिंह चौहान व प्रधानाचार्य श्याम सुंदर सोनी ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। रैली नगर के विभिन्न मार्गो से निकलती हुई पुनः विद्यालय में पहुची।
रैली में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने हर घर तिरंगा के तहत देश भक्ति के नारों से जनमानस को प्रोत्साहित किया। चंचल चौधरी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा विद्यालय में रंगोली के माध्यम से जगह-जगह रंग बिरंगी रंगोली भारत का नक्शा बनाया । कार्यक्रम के प्रभारी मुख्तयार सिंह गुर्जर के निर्देशन में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जोश एवं उल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। रैली में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्यामसुंदर सोनी सहित विद्यालय की लगभग 200 बालक बालिकाओं एवं सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर भरत सतुरिया, जेठमल जाट, रफीक मोहम्मद, चंचल चौधरी, जीतू कंवर राठोड़, सम्पत जाट उपस्थित रहे।