रामदेवरा यात्रा का भव्य स्वागत, फूल वर्षा व भंडारे के साथ रवाना हुई शोभायात्रा

बघेरा,11 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/विजया पाठक) भादवा की दूज के अवसर पर रामदेवरा दर्शन के लिए निकली यात्रा का बघेरा में भव्य स्वागत किया गया। बघेरा बाईपास भंडारे पर श्रद्धालुओं पर जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई तथा नाश्ता व भोजन करवा कर यात्रा को आगे रवाना किया गया।

यात्रा में 200 से 300 श्रद्धालु सर्व समाज से शामिल हुए, जो भादवा की दूज के अवसर पर रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव जी के दर्शन व माथा टेकेंगे। गाजे-बाजे की धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालु बघेरा के विभिन्न मार्गों से होते हुए बाईपास भंडारे पहुंचे, जहां स्वागत उपरांत यात्रा रामदेवरा के लिए रवाना हुई।श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
