पांच सदस्य दल सांवरिया सेठ पैदल यात्रा प्रारम्भ।

बांदनवाड़ा 11 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर ) कस्बे के सांवरिया सेठ ग्रुप द्वारा सोमवार को प्रथम पैदल यात्रा आज भगवान श्री सत्यनारायण मन्दिर से प्रारम्भ हुई। निशांत जैन ने बताया की पांच सदस्य दल सोमवार को सांवरिया सेठ के लिए रवाना हुआ जिसमें निशांत लोढा, नवरत्न सोनी, अनिल बैरवा, जीवराज गुर्जर सहित सदस्य पद यात्रा दल रवाना हुआ। जिनका ग्रुप के मण्डल प्रतिनिधि ललित लोढा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, किशन गोपाल परिहार, विश्वदेव कुमावत, ओमप्रकाश आहूजा, राधेश्याम शर्मा, सत्यनारायण सोनी, प्रकाश सिंधी, प्रीतम जैन, बलराम सोनी ने माल्यार्पण कर, भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर यात्रा का शुभारम्भ किया और शुभकामनाएं दी।