केकड़ी में 15 अगस्त से होगी संगीतमय श्रीरामकथा, रामस्नेही वाटिका में होगा 10 दिवसीय भव्य आयोजन

केकड़ी 11 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) नगर में भक्ति, भजन और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर करने वाला भव्य आयोजन आगामी 15 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है। पुरानी केकड़ी सूरजपोल गेट के बाहर स्थित रामस्नेही वाटिका में 15 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक संगीतमय श्रीरामकथा का आयोजन होगा।
श्री रामद्वारा चातुर्मास सत्संग समिति के व्यवस्थापक रामगोपाल सैनी ने बताया कि मधुर वाणी के प्रखर वक्ता संत श्री रामशरण महाराज (केलवा वाले) के मुखारविंद से प्रतिदिन रात्रि 8:00 से 10:30 बजे तक कथा का वाचन होगा।इसके साथ ही चातुर्मासीय नियमित सत्संग प्रतिदिन प्रातः 9:15 से 10:15 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति का कहना है कि यह 10 दिवसीय कथा श्रृंखला न केवल भक्ति-भाव को प्रगाढ़ करेगी, बल्कि समाज में धार्मिक और नैतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करेगी।रामद्वारा सेवा सत्संग समिति, केकड़ी द्वारा श्रद्धालुओं से समय पर पधारकर इस आध्यात्मिक महोत्सव का लाभ लेने की विनम्र अपील की गई है।