विधायक कानावत ने सुने अभाव अभियोग

बांदनवाड़ा अजमेर/भिनाय चंद्रप्रकाश टेलर ) क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने रविवार को गोपालपुरा,सिंगावल व माताजी का खेडा का दौरा के जनता के अभाव अभियोग सुने ।
इस दौरान जमनालाल लाम्बा ,जगदीश लाम्बा ,रामसुख गुर्जर, भीलवाड़ा युवा मोर्चा के प्रभारी बाबूलाल गुर्जर, सूरजकरण गुर्जर, सत्यनारायण लाम्बा, ललित लोढा,देवकरण गुर्जर ,नाथूराम रायका, थानाधिकारी ओमप्रकाश कासनिया सहित कई भाजपाई उनके साथ थे।