महामंडलेश्वर महेश्वरानंद पुरी जी महाराज का ब्यावर में भव्य स्वागत

ब्यावर 10 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) विश्व गुरु महामंडलेश्वर परमहंस श्री महेश्वरानंद पुरी जी महाराज रविवार को जयपुर से जाडन (पाली) की ओर जाते समय अजमेरी गेट स्थित कृष्णा होटल में अपने शिष्य से मिलने पहुंचे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही होटल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।होटल पहुंचने पर उनके शिष्य राजेंद्र गर्ग ने माला पहनाकर व परंपरागत रीति से उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद भक्तों ने गुरुजी के चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महामंडलेश्वर महेश्वरानंद पुरी जी के शिष्य, वेदांताचार्य राजेंद्र पुरी जी महाराज, इन दिनों गीता भवन ब्यावर में चातुर्मास प्रवास कर प्रवचन व धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से नगरवासियों को आध्यात्मिक लाभ पहुँचा रहे हैं। गुरुजी के आगमन की सूचना मिलते ही अनेक भक्तगण उनसे मिलने और आशीर्वाद लेने के लिए पहुँचे।संक्षिप्त प्रवास के बाद गुरुजी अपने आश्रम, जाडन (पाली) के लिए प्रस्थान कर गए। इस मौके पर राजेंद्र गर्ग, महामंडलेश्वर श्री स्वामी फूल पुरी जी महाराज वेदांताचार्य स्वामी राजेन्द्र पुरी साध्वी उमा पूरीराधेश्याम राजेंद्र गर्ग, दत्तात्रेय, गणपत सोनी, गुड्डू सोनी, किशन नटराज आदि ने जी महाराज जी से आशीर्वाद लिया।