बांदनवाड़ा ग्राम में अखंड राम चरित्र मानस पाठ का हुआ आज समापन

बांदनवाड़ा 10 अगस्त )केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) ग्राम के मुख्य चौराहे स्थित भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर में विगत एक माह से चल रहे रामचरित्र मानस पाठ का आज हुआ समापन। समापन के इस अवसर पर व्यास पीठ पर विराजित सम्माननीय बांदनवाड़ा राजा साहब कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ( मोहन बन्ना साहब )ने बताया है कि श्रावण माह का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है श्रावण माह भगवान शंकर का माना जाता है भगवान शंकर के आराध्य एवं इष्ट स्वयं भगवान श्री राम है अतः जो कोई भी भक्त श्रवण मास में रामचरित्र मानस के पाठ का भजन श्रवण करता है तो भगवान शंकर प्रसन्न होकर भक्त को मन वांछित फल प्रदान करते हैं इसलिए भक्तों द्वारा श्रावण वन माह में यह पाठ किया जाता है ।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रामचरितमानस का प्रत्येक पात्र हमें बहुत कुछ सिखाता है मानस का यह पाठ भक्त को सांसारिक मोह से दूर कर मोक्ष की ओर ले जाता है श्री राम पारायण मंडल के संस्थापक सदस्य श्री गंगाराम माली ने बताया कि ग्राम बांदनवाड़ा में इस पाठ का आयोजन विगत लगभग 20 वर्षों से श्री राम पारायण मंडल एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से श्रावण माह में किया जा रहा है इसके मुख्य प्रेरणा स्रोत परम राम भक्त स्वर्गीय श्री दलजीत रहलाणी रहे हैं उन्हीं की प्रेरणा से ग्राम में इस पाठ का आयोजन प्रारंभ किया गया था 30 दिवसीय इस पाठ का भजन श्रवण मानस अनुसार 30 विश्राम प्रति दिवस के आधार पर किया जाता है मंडल के ही सदस्य श्री विनोद वर्मा ने बताया कि प्रारंभ में इस पाठ का आयोजन श्री सीताराम जी मंदिर जाट मोहल्ला में किया जाता था। एवं वर्तमान में विगत 4 वर्षों से इस पाठ का आयोजन श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर में श्री कमल जी छीपा एवं श्री लाला दादा लोहार व्यवस्थापक एवं श्री राम पारायण मंडल स्थानीय महिला भक्त मंडली एवं ग्राम वासियों द्वारा किया जा रहा है ।

पाठ आयोजन में समय-समय पर ग्राम के प्रमुख नागरिक गण सत्यनारायण भगवान मेला कमेटी अध्यक्ष जयमल रहलाणी समाज सेवी भवंर सिंह जी राठौर उप प्रधान ललित कुमार लोढ़ा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा सुनील जी शर्मा आदि की उपस्थिति भी रही ।नियमित भक्त के रूप में श्री राम पारायण मंडल के सोहनलाल माली गंगाराम माली घीसू अजमेर कमल छिपा लाला दादा लोहार मगन जाट तेजराज सिंह विनोद कुमार वर्मा मनोज कुमार टेलर शिव प्रकाश लुनिया विनोद खारोल सत्यनारायण बड़ी अशोक पोखरना त्रिलोक रोल्या चेतन भांभी टीकम लक्षकार बृजेश पारीक ओम लोहार पहलाद लोहार राजेश पारीक फूल सिंह कीर कैलाश खाती (ढोलक वादक ) महावीर टेलर ( हारमोनियम वादक ) पप्पू खाती पवन शर्मा लेखराज खाती अभिषेक पारीक नंद कुमावत सत्यनारायण भगवान के पंडित सियाराम शर्मा। रामस्वरूप जांगू लकी शर्मा पंकज शर्मा बोलो राम खाती कैलाश चंद टेलर रूप सिंह राठौड़ भूपेंद्र सिंह रावत आदि भक्तगण मौजूद रहे।
महिला भक्त श्रीमती पवन नामा निर्मला पारीक रेणु वैष्णव श्याम परीक दामिनी वैष्णव सुनीता टेलर आदि कार्यक्रम में सभी भक्तों के द्वारा व्यास पीठ विराजित बांदनवाड़ा राजा साहब कुंवर वीरेंद्र सिंह राठौड़ साहब का कमल जी छीपा एवं लाला दादा लोहार द्वारा साफा एवं दुपट्टा वह माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। स्नेह भोज का आयोजन मेला अध्यक्ष जयमल रहलाणी द्वारा किया गया था।