एलआईसी शाखा कोटपूतली में इशाक खान का गिनीज वर्ड रिकॉर्ड में सहयोग हेतु किया सम्मान

कोटपूतली बहरोड़ 10 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) देश की बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी ने एक दिन में सबसे ज्यादा बीमा पॉलिसी बेचकर इतिहास रच दिया है, जिसमें कोटपूतली शाखा से अभिकर्ताओं का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, उल्लेखनीय है कि इशाक मोहम्मद खान पुत्र सद्दीक मोहम्मद खान पिछले चालीस वर्षों से बीमा सेवा कार्य में अपना योगदान देते हुए आ रहे हैं, लगातार गोल्ड मेडल लिस्ट एवं शतकवीर अभिकर्ता बनने हेतु सम्मानित किया जाता रहा है, ।
LIC ने 20 जनवरी 2024 को 24 घंटे में 4,52,839 एजेंटों के माध्यम से 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसी बेचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, एलआईसी ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि ‘मैड मिलियन डे’ नाम की एक खास पहल के तहत हासिल की है, इसकी अगुवाई एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ महंती ने की थी, ‘मैड मिलियन डे’ यानी 20 जनवरी 2025 को हर एजेंट से कम से कम एक पॉलिसी करने की अपील की गई थी, भारतीय जीवन बीमा निगम ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने 24 घंटे में सबसे ज़्यादा जीवन बीमा पॉलिसी बेचने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, यह ऐतिहासिक उपलब्धि 20 जनवरी 2025 को हासिल हुई, जिसे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी आधिकारिक रूप से मान्यता दी है, यह रिकॉर्ड एलआईसी के समर्पित एजेंसी नेटवर्क की शानदार परफॉर्मेंस को दर्शाता है।