राखी का पावन बन्धन सिर्फ कलाई पर धागा नही भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक:- आशीष सांड

बिजयनगर 09 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिह) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड ने आज राखी के इस पवित्र पर्व पर क्षेत्र वासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई दी ! आज सांड परिवार द्वारा होटल एन चंद्रा पैलेस में रक्षा बंधन पर्व को बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया!इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष साउंड द्वारा बताया गया कि रक्षाबंधन हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार है राखी के साधारण धागे भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक हैं।
जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, तो उसकी भावनाएँ अपने भाई के प्रति प्रवाहित होती हैं कि उसे जीवन में सभी खुशियाँ प्राप्त हों।इस राखी के आयोजन में भागचंद,निहाल चंद,कुशल चंद,हुकम चंद ,प्रीतम चंद,आशीष,शेखर,अमित, अंकित,मोहित,गौरव, अनिकेत,अथर्व सांड को सभी बहनों ने राखी बांध के लंबी उम्र व अच्छे स्वस्थ की कामना की।