रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बहनों ने भाइयों के दीर्घायु की कामना

Oplus_16908288
अराई 09 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर) कस्बे में शनिवार को भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधना उनके दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार भेंट किया। रक्षाबंधन पर बाजारों में राखी एवं मिठाई की दुकानों पर भीड़ नजर आई। कस्बे में राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा। कस्बे से लेकर गांवों में भी भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया ।बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी व माथे पर तिलक लगाया और उनका मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया।