मदनगंज किशनगढ़ की बेटी ने रचा ताइक्वांडो मे इतिहास

अराई 09 अगस्त केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर) किशनगढ़- मदनगंज किशनगढ़ की बेटी जयश्री मारवाल पुत्री कन्हैयालाल मारवाल एवं समाजसेवी प्रहलाद मारवाल की भतीजी ने CBSE WEST Z.ONE ताइक्वांडो प्रतियोगीता में अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया ।
कोच कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि CBSE WEST ZONE चैंपियनशिप दिनांक 3 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक अहमदाबाद गुजरात में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता मे राजस्थान , गुजरात, मध्यप्रदेश, दादर और नागर हवेली, दमन और दीव के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया , किशनगढ़ स्थित K.K ताइक्वांडो अकादमी की प्लेयर जयश्री कुमावत ने under-17 छात्रा, 42 भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर विश्व विख्यात मार्बल नगरी किशनगढ़ सहित कुमावत समाज का नाम रोशन किया ।
इस मोके पर कुमावत समाज एवं परिवार के लोगो ख़ुशी माहौल हैं। जय श्री कुमावत ने इस सफलता के लिए विगत काफी लंबे समय से कर रहे निरंतर प्रयास एवं अपने माता मंजू कुमावत व पिता कन्हैया लाल कुमावत सहित अकादमी के कोच कृष्णकांत शर्मा के सानिध्य में की गई तैयारी को श्रेय दिया है,साथ ही जयश्री का कहना है कि अपने चाचा प्रहलाद मारवाल की समाज सेवा में नाम से प्रभावित होकर स्वयं का नाम भी समाज में रोशन करने की प्रेरणा मिली हैं।