ज्योति प्रजापति का राजस्थान सीनियर महिला T20 स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप में राज्य स्तर पर चयन

आसींद 09 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राजस्थान सीनियर महिला T20 स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप में ज्योति का चयन हुआ l टेन स्क्वायर SD स्पोर्ट्स एकेडमी आसींद के संचालक सुरेन्द्र कुमार व निर्मल सिंह शेखावत ने बताया की 18 वर्षीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी ज्योति प्रजापति का 11 अगस्त से जयपुर में होने वाले प्रतियोगिता हेतु भीलवाड़ा टीम में चयन हुआ है।
टेन स्क्वायर स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच सुशील चौधरी व मनीष शर्मा ने बताया कि ज्योति प्रजापति भीलवाड़ा टीम में राइट आर्म मीडियम पेसर के रूप में खेलेगी l भीलवाड़ा का प्रथम मैच 11 अगस्त को जयपुर में अलवर की टीम से खेला जाएगा ।