कल होगा मेघवंशी समाज बालिका छात्रावास में हॉल निर्माण का शिलान्यास समारोह

Oplus_16908288
आसींद 09 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) मेघवंशी समाज बालिका छात्रावास गोविंदपुरा आसींद में हॉल निर्माण का शिलान्यास समारोह 10 अगस्त 2025, रविवार को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आसींद हुरड़ा विधायक जब्बरसिंह सांखला और आसींद नगर पालिका चेयरमैन देवीलाल साहू उपस्थित रहेंगे- हॉल निर्माण का शिलान्यास – 25.00 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर बनाया गया है ।
बहादुर मेघवंशी ने सभी से निवेदन किया है कि इस समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। मेघवंशी समाज के सभी गणमान्य समाज सेवक, अधिकारी, कर्मचारी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत सदस्य, पंच, पटेल, सरपंच, वार्ड पंच और समस्त समाज सेवी संस्था के पदाधिकारी इस समारोह में आमंत्रित है।