श्रावण त्रयोदशी को गोरधन महादेव का विभिन्न दालों से किया श्रृंगार, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बिजयनगर 07 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) ब्यावर अजमेर रोड स्थित हंस नगर में विराजित गोवर्धन महादेव मंदिर में सावन के महीने में विभिन्न प्रकार के आकर्षक श्रृंगार किए जा रहे हैं।। इसी श्रृंखला ने श्रावण माह की त्रयोदशी गुरुवार को भोलेनाथ का श्रृंगार विभिन्न प्रकार की दालों से किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। विशेष श्रृंगार में पंडित लीलाधर झा, महावीर दूध वाले, विशाल राजपुरोहित का सहयोग रहा। कार्यक्रम में विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम चौहान, मुकेश काबरा, रामेश्वर शर्मा, सुबोध शर्मा, राज कुमार शर्मा, ललित शर्मा, तरुण कुमावत, दिनेश आचार्य, गुंजन जैन, दिनेश आचार्य, आदित्य चौहान, रेशमा कुमावत, रतनी बाई शर्मा, विशाखा राजपुरोहित, दुर्गा शर्मा, रेखा शर्मा, नीलू काबरा सहित कई भक्त मौजूद रहे।