शिवभक्तों ने भोलेनाथ को चढ़ाया जल व गन्ने का रस, सुख-समृद्धि की कामना की

अराई 07 अगस्त)केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) बस स्टेण्ड स्थित शिवालय में शिवभक्तों ने जल, दूध और गन्ने के रस से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। सुबह से ही मंदिर परिसर में भीड़ रही और चारों ओर हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण गुजायमान हो गया।
पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा कर शिवलिंग का अभिषेक किया। इसके बाद ओमप्रकाश सारण, नरेंद्र सारण, नितेश सारण, ललित टेलर, मंजू सारण सहित श्रद्धालुओं ने जल, दूध,घी, शहद व विशेष रूप से गन्ने का रस से शिवलिंग का अभिषेक किया। पंडित रामरतन शर्मा ने बताया कि सावन माह में गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है, मनोकामनाएं पूरी होती है। पूरे दिन मंदिर में भक्ति संगीत, शिव-स्तुती आरती व भजन-कीर्तन का आयोजन होता रहा। श्रद्धालु नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाएं कहते नजर आए।