7 August 2025

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा अरांई ने अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।

0
IMG-20250807-WA0030

अराई 07 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/,संजीव पाराशर) अराई उपखंड के शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा अरांई के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारे लगाते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम उपखंड अधिकारी अरांई को अपना मांग पत्र सौंपा।

यह रही इनकी मांग

इन मांगों में छठे एवं सातवें वेतन आयोग की मंशा के अनुसार तृतीय श्रेणी एवं प्रबोधकों संबंधी वेतन विसंगतियों का समाधान करवाने, सभी शिक्षक कैडर की पांच वर्ष की पदोन्नतियों को पूरा करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, राज्य के विद्यालयों में रिक्त पदों को तत्काल भरे जाने, विभिन्न विद्यालयों में व्याख्याता एवं अन्य श्रेणी के पद सृजित करने, न्यायालय में लंबित तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षकों की पदोन्नति पर विधि एवं शिक्षा विभाग की त्वरित कार्यवाही करवाने एवं विभागीय नियमानुसार स्थानांतरण पर लगी रोक को हटाने जैसी विभिन्न शैक्षिक मांगे समाहित रही । उपखंड अधिकारी अरांई ने बताया कि इस मांग पत्र को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को मेल द्वारा प्रेषित कर दिया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अजमेर जिला कोषाध्यक्ष नासिर काठात, जिला शिक्षक प्रतिनिधि शिवराज चौधरी, जिला प्रबोधक प्रतिनिधि हरदीन गुर्जर, अरांई उप शाखा मंत्री रामदयाल बैरवा , उप शाखा कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश लक्षकार, प्रधानाचार्य प्रीति पारीक, सभा अध्यक्ष योगेश कुमार दौलतवाल, महेंद्र गोस्वामी, रोहित कुमार टेलर, रूपनारायण टेलर, करतार माली, फूल सिंह मीणा, संजय कुमार जैन, सत्यनारायण कलवार, रंगलाल बेरवा, हंसराज चौधरी, सुरेश चौधरी, रंगलाल चौधरी, कैलाश ओझा, सरदार माली, भवानी शंकर सेन, सूरज करण, महेश कुमावत, उदय लाल गुर्जर , रामनिवास डॉगीवाल , रामचरण चौधरी, गिरधारी लाल शर्मा , मूलचंद रेगर प्रहलाद शर्मा, महावीर नामा एवं अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

मांगे नहीं मानने पर…

शिक्षक संघ द्वारा की गई मांगों को नहीं मानने पर जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर ज्ञापन देने के साथ-साथ शिक्षक संगठन मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रैली धरना एवं प्रदर्शन कर आंदोलन करने की योजना बनाने पर विचार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page