राजस्थान शिक्षक संघ ने राष्ट्रीय मांगों को लेकर भरी हुंकार,तबादलों से प्रतिबंध हटाने सहित मांगों को लेकर प्रथम चरण में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

बांदनवाड़ा 07 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के द्वारा किया गया आन्दोलन आज राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की तरफ से पूरे राजस्थान की उप शाखाओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप खंड अधिकारियों को सौंपा गया।जिसके तहत अजमेर उप खंड अधिकारी को भी अजमेर जिले की तीन उप शाखा द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसके तहत् अजमेर, अजयमेरू, अजमेर ग्रामीण उप शाखाओ द्वारा भी प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।जिसके तहत प्रमुख मांगे सभी संवर्गो की डीपीसी करने, तृतीय श्रेणी से संयुक्त निदेशक तक की बकाया डीपीसी तुरन्त करने, स्थानांतरण पर रोक हटाने और नीति बनाकर स्थानांतरण किए जाने ।
विद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए जिससे स्कूल के अंदर बच्चों को अध्ययन कराने के लिया विषय के विशेषज्ञ मिल सके। 35000हजार संविदा कार्मिकों को नियमित करा जाए, और आगामी समय में नियमित भर्ती से पद भरे जाए। गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करा जाए। जिससे वह विद्यालय में नियमित अध्ययन करा सके। आजकल एनजीओ के माध्यम से जो कार्य करवाएं जा रहे है उनकी दख़लदाजी बंद करी जाए।
प्रयोगशाला सहायक, कंप्यूटर अनुदेशक का पदनाम बदला जाए। 14अगस्त को आंदोलन के दूसरे चरण में अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।उसके बाद प्रदेश स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की शुरुआत होगी।
ज्ञापन देने में अजमेर उप शाखा अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा, अजयमेरु उप शाखा अध्यक्ष रोहिताश सारस्वत, अजमेर ग्रामीण अध्यक्ष जुगराज परोधा के साथ भरत सिंह पंवार, ओम प्रकाश शर्मा, राजेश वैष्णव, राजेश सत्यवाना, वंदना मिश्रा, अनीता गढ़वाल, मनीषा घारू, विभा माथुर, सुरेंद्र पाल सिंह चौधरी, लाला राम राजोतिया, अमित गुप्ता, नवीन मेघवाल, यशवन्त जादम, बलराज सिंह चौहान, ओम प्रकाश ओझा, राम प्रसाद भट्ट, रामदेव कालेल, आशीष माहेश्वरी, महेश सुमन, राजेंद्र सारस्वत,अनुभव सांखला, प्रियंका सुमन, नीतीश जैन सहित अनेक पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे।