7 August 2025

दुर्लभ ओ-नेगेटिव ब्लड डोनेट कर साहू ने महिला मरीज की बचाई जान

0
IMG-20250807-WA0032

केकड़ी 7 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) शहर के राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी में भर्ती एक महिला मरीज के लिए उस समय जीवनदायी सहायता मिली जब समय पर रेयर ब्लड ग्रुप ओ-नेगेटिव उपलब्ध कराया गया। मरीज के इलाज के दौरान चिकित्सकों ने तुरंत इस दुर्लभ ब्लड ग्रुप की आवश्यकता जताई, लेकिन स्थानीय रक्तकोष में यह ब्लड उपलब्ध नहीं था।

मरीज के परिजन ख्वास काचरिया निवासी दिलखुश बैरवा ने तत्काल अपने निकटतम परिचित भाजपा नेता राजेंद्र विनायका से संपर्क किया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए विनायका ने भारत विकास परिषद के सक्रिय सदस्य एवं रक्तदान क्षेत्र में नियमित सेवाएं देने वाले दिनेश वैष्णव को सूचित किया।दिनेश वैष्णव ने तत्परता दिखाते हुए अपनी संपर्क सूची के माध्यम से ओ-नेगेटिव ब्लड डोनर की खोज शुरू की।

इस दौरान ओ नेगेटिव रक्तदाता अरविंद कुमार साहू से संपर्क हुआ, जिन्होंने सहर्ष ब्लड डोनेट करने की स्वीकृति दी।अरविंद साहू तुरंत राजकीय जिला अस्पताल स्थित ब्लड सेंटर पहुंचे और एक अनजान महिला मरीज के लिए अपना दुर्लभ एवं अमूल्य ओ-नेगेटिव ब्लड डोनेट किया। समय पर ब्लड की व्यवस्था होने से मरीज के परिजनों ने राजेंद्र विनायका, दिनेश वैष्णव एवं रक्तदाता अरविंद साहू का आत्मीय आभार प्रकट किया।ब्लड सेंटर में लैब टेक्नीशियन महावीर विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि ओ-नेगेटिव ब्लड अत्यंत दुर्लभ होता है और यह बहुत कम लोगों में पाया जाता है। फिर भी केकड़ी में सामाजिक संगठनों की सजगता और समर्पण के चलते समय पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मरीज के परिजनों ने भी मानवता का परिचय देते हुए एक यूनिट रक्त स्वेच्छा से डोनेट किया और लोगों से अपील की कि वे भी समय-समय पर रक्तदान करें, ताकि ज़रूरतमंदों की जान बचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page