ग्रामीण क्षेत्र की हरियाली करा रही जम्मू कश्मीर जैसा एहसास, मवेशी चराने वाले नहीं चूक रहे सेल्फी लेने से,

बांदनवाड़ा 07 अगस्त केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर ) निकटवर्ती नागोला उप तहसील नागोला क्षेत्र के गांवों में करीबन दो माह तक हुई लगातार बारिश से जंगल एवं पहाड़ों में इस कदर हरियाली छाई कि जम्मू कश्मीर की वादियों का एहसास करा रही है। जिससे जंगल में मवेशी चराने वाले सेल्फी का आनंद उठा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सेल्फी का आनंद लेना एक मजेदार और यादगार अनुभव करा रही हैं। ग्रामीण इलाकों के प्राकृतिक दृश्यों और शांत वातावरण में, लोग अपनी तस्वीरें खींचकर खुशी मना रहे हैं। और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। यह न केवल मनोरंजन का एक साधन है, बल्कि लोगों को अपने आसपास के वातावरण से जुड़ने और उसे संजोने का भी एक तरीका ।