14 October 2025

कुमावत समाज नवयुग मंडल मदनगंज किशनगढ़ के तत्वाधान में सम्मान समारोह एवं गोठ का आयोजन

0
IMG-20250807-WA0044

अराईं 07 अगस्त केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर) मदनगंज किशनगढ कुमावत नवयुवक मंडल कें तत्वावधान में ’’प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ’’ की योजना को लेकर कुमावत समाज मदनगंज की जनरल मीटिंग का आयोजन बालस्वरूप बरनोटा की अध्यक्षता में सिटी रोड़ स्थित कुमावत भवन परिसर में किया गया । जिसके तहत आगामी दिनांक 31 अगस्त 2025 रविवार को कुमावत नवयुवक मण्डल के तत्वाधान में कुमावत समाज का प्रतिभा सम्मान व सामुहिक गोठ आगामी 31/8/25 अग्रसेन भवन मे आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। साथ समाज अध्यक्ष बालस्वरूप बरनोटा ने बताया कि इस हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया, जिसमे गोठ समिति अध्यक्ष नाथूलाल तुनगरिया व उपाध्यक्ष बाबूलाल देवतवाल,कोषाध्यक्ष प्रथम महेन्द्र नागा, कोषाध्यक्ष द्वितीय प्रहलाद मारवाल,सचिव नंदकिशोर कुमावत, सह सचिव ललित मालिया व कैलाश किरोडीवाल, संरक्षक मण्डल में तेजपाल कुमावत, अमरचंद दंबिवाल,कैलाश आसाीवाल,सत्यनारायण घोड़ेला ठेकेदार, श्योजीराम तुनगरिया, हनुमान किरोड़ीवाल,घनश्याम देवातवाल, विष्णु घोड़ेला को बनाया गया।

महिला एवं बालिकाओं के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु महिला मण्डल अध्यक्ष पार्वती किरोड़ीवाल को प्रभारी व सह प्रभारी माया गेदर, संगीता तुंगगरिया, सीमा टुंगरिया, वंदना मारोठिया को बनाया गया। खेलकूद प्रतियोगिता समिति में कैलाश बरनोटा, चेतन तुंगरिया, अरविंद बरनोटा, जगदीश तुंगरिया, हंसराज राहोरिया, पवनेश बासनीवाल, सिद्धार्थ तुनगरिया को सर्वसहमति शामिल किया गया।युवा समाजसेवी चेतन तुनगरीया ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ में मदनगंज किशनगढ़, मालियों की बाड़ी, सिलोरा, रलावता, रुपनगढ, बूबानी, उदयपुर कलां, श्रीनगर, मुण्डोती, हरमाडा में निवास करने वाले समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।

इस मोके पर नाथूलाल तुंगरिया, बाबूलाल देवतवाल, प्रहलाद मारवाल, महेन्द्र नागा,अमरचन्द दम्बीवाल,कैलाश आसीवाल, नंदकिशोर कुमावत, तुलसीप्रकाश पारमवाल, कमल किशोर माचीवाल, पवन मरेठिया, सिदार्थ तुंगरिया, प्रमोद केलूगरिया,कैलाश बरनोटा,तेजपाल कुमावत, बद्री प्रसाद तुंगरिया, पार्वती किरोड़ीवाल,माया गेदर, तेजपाल देवतवाल, अरविंद बरनोटा, रोहित बरनोटा, प्रफुल्ल देवतवाल, जगदीश तुंगरिया,चेतन तुंगरिया, विशेष मारवाल, घनश्याम देवतवाल, हनुमान किरोड़ीवाल,हंसराज राहोरिया सहित समाज बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page