शिक्षकों को निर्भीक और प्रभावी कार्य हेतु प्रेरित किया –विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत

बिजयनगर 06 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी के प्रांगण में सत्र प्रारंभ प्रधानाचार्य वाकपिठ संगोष्ठी मसूदा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने सभी संस्था प्रधानों को निर्भीक और निष्पक्ष कार्य करने का आह्वान किया कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्यावर ने अपने उद्बोधन में संस्था प्रधानों को विभागीय कार्यों के सफल निष्पादन के साथ-साथ शिक्षण कार्य को भी प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया।
श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में संस्था प्रधानों से यह अपील की कि आपका प्रभावी शिक्षण से राजस्थान का नामांकन लक्ष्य अपनी उपलब्धि को प्राप्त कर सकता है ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि निवर्तमान संयुक्त निदेशक शिव कुमार दुबे ने मसूदा ब्लॉक को अपना सर्वश्रेष्ठ कार्यकाल बताया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश चंद्र नागला में अपने उद्बोधन में मसूदा ब्लॉक के राजकीय विद्यालय में विधायक कोष से 30 लाख रुपए की विधायक कोष से साहायता राशि स्वीकृति भवन मरम्मत के लिए करने पर आभार व्यक्त किया साथ ही अपने कार्यकाल में मसूदा ब्लॉक को जिला रैंकिंग में प्रथम स्थान मिलने पर सभी संस्था प्रधानों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ब्यावर ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों से अपने लक्ष्य को केंद्रित रखने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम व्यास एवं ओम प्रकाश पांड्या एसएमसी अध्यक्ष मुकेश जोशी ,एवं श्री राम जाट , वार्ड पंच भरत जोशी , रतन लाल पांड्या,शिव कुमार पांड्या रामदेव पांड्या , गोपाल जोशी आदि सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संयोजक श्री विजय सिंह रासलोत प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी ने सभी अतिथियों का आगमन पर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालक श्री अजय शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवाणा ने किया। वाक् पीठ के प्रथम सत्र के मध्यान भोजन में सभी संस्था प्रधानों ने स्वरुचि भोज का आनंद लिया तत्पश्चात सभी विभिन्न वार्ताकारों से विभिन्न विषयों से लाभान्वित हुए ।कार्यक्रम दो दिवसीय है शेष वार्ताएं आगामी कार्य दिवस 7 अगस्त 2025 गुरुवार को पुरी की जाएगी।