श्री माहेश्वरी समाज चौखला धानेश्वर में एस एन न्याती बने अध्यक्ष

कुशायता, 06 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल)केकड़ी निकटवर्ती धार्मिक स्थल मिनी पुष्कर धानेश्वर फुलिया कलां में श्री माहेश्वरी समाज चोखला के समाज बंधुओ से संभ्रांत नागरिकों व प्रबुद्ध जनों की बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा के दीनदयाल मारू शाहपुरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ताराचंद हेडा, कृष्ण गोपाल सोमानी, बजरंग प्रसाद मजेजी, रूपचंद पोरवाल, कैलाश चंद सोमानी आदि समाज बंधुओ ने समाज सुधार एवं भवन निर्माण के लिए अपने विचार रखें।
बैठक में कार्यकारिणी व पदाधिकारी का चयन करने का सुझाव आया उस पर अमल करते हुए 21 ग्रामों से आए हुए सभी माहेश्वरी समाज के बंधुओ ने खवास के रहने वाले सत्यनारायण न्याती केकड़ी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाकर माला पहनाकर साफा बंधन कर सम्मान किया।
सर्वप्रथम भगवान महेश के वरिष्ठ नागरिक रामगोपाल बसेर, फारकीया, सत्यनारायण न्याती, दीनदयाल मारू, ताराचंद हेडा, बजरंग लाल मजेजी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अध्यक्ष न्याति ने कार्यकारिणी का गठन कर संरक्षक राम प्रसाद डागा सांपला, रामकिशन मूंदड़ा कादेड़ा, ताराचंद हेडा फुलिया कला, दिलीप कुमार जाजू ब्यावर, राजेंद्र प्रसाद आगीवाल धनोप, दीनदयाल मारू शाहपुरा, मोहनलाल तोषनीवाल, रूपचंद पोरवाल, गिरधारी लाल नौलखा फुलिया कला को बनाया गया। सचिव कमलेश लड्ढा फुलिया कला, कोषाध्यक्ष बालकिशन नौलखा फुलिया कला व उपाध्यक्ष पद पर राम बल्लभ दाखेड़ा फुलिया कला, श्रीनिवास जाजू मेंहरू कला, कैलाश चंद्र सोमानी, शिवरतन पोरवाल फूलिया कला सत्यनारायण काबरा भीमडावास, कृष्ण गोपाल मूंदड़ा कादेड़ा, श्री गोपाल गगरानी ढीकोला, श्री वल्लभ अजमेरा कनेछनकला, भागचंद पोरवाल फूलियाकला, महावीर प्रसाद हेडा फूलियाकला को बनाया गया।
सह कोषाध्यक्ष सत्यनारायण आगीवाल, गुलाबचंद सोमानी व सह सचिव श्यामलाल नुवाल भीमडावास, भागचंद आगीवाल, बसंत कुमार नौलखा, प्रकाश चंद तोषनीवाल फुलियाकला को बनाया गया। संगठन मंत्री पद पर प्रत्येक गांव से 15 प्रतिष्ठित महानुभावों को बनाया गया।
एवं 21 गांव से 47 समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को कार्यकारिणी में लेकर सभी का दुपट्टा व माला पहनाकर फुलिया कला समाज के पदाधिकारीयो द्वारा स्वागत किया गया। सर्वसम्मति से भवन निर्माण का प्रस्ताव लेते हुए बैंक में खाता खुलवाने संस्थान का नाम श्री महेश सेवा संस्थान चोखला धानेश्वर फुलिया कला के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाने की सहमति प्रकट की गई। बैठक में रामकिशन मूंदड़ा कादेड़ा वालों द्वारा, रतनलाल लड्डा कादेड़ा वालों द्वारा, हगामी लाल, ओमप्रकाश, भागचंद, चंद्रप्रकाश नुवाल भीमडावास वालों द्वारा एक-एक कमरा बनाने की स्वीकृति प्रदान की।
अंत में अध्यक्ष न्याति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए तपोभूमि मिनी पुष्कर धानेश्वर पर माहेश्वरी समाज का आप सभी के सहयोग से शिव मंदिर के साथ वातानुकूलित समाज का भवन बनाने का आह्वान किया। बैठक समाप्ति की घोषणा करते हुए दीनदयाल मारू ने सभी का आभार प्रकट किया।