लॉयन्स क्लब बिजयनगर द्वारा कावड़ पदयात्रा का आयोजन 7 अगस्त को

- गुलाबपुरा से बिजयनगर तक निकाली जाएगी भव्य कावड़ पद यात्रा
बिजयनगर 06 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) बिजयनगर। श्रावण मास के पावन अवसर पर लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई-2 के लॉयन्स क्लब बिजयनगर द्वारा भव्य कावड़ पदयात्रा का आयोजन कल गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को किया जाएगा।इस धार्मिक यात्रा का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे बिजयनगर स्थित लक्ष्मीनारायण बड़ा मंदिर से होगा, जहां से श्रद्धालु बस द्वारा गुलाबपुरा स्थित श्री देवनारायण मंदिर तक पहुंचेंगे।
वहां से कावड़ में जल भरकर यात्रा पुनः बिजयनगर के श्री गौरीशंकर नीलकंठ महादेव मंदिर, बापू बाजार विजयनगर पद यात्रा द्वारा पहुंचेगी। मंदिर में दोपहर 12:15 बजे जलाभिषेक किया जाएगा।पदयात्रा के समापन उपरांत सायं 7:15 बजे बाबा गौरीशंकर का विशेष श्रृंगार, दर्शन एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में नगर एवं क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।लॉयन्स क्लब बिजयनगर के अध्यक्ष लॉयन डॉ. अशित कुमार बिश्वास, सचिव लॉयन सुधीर कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष लॉयन चन्द्रशेखर शर्मा तथा संयोजक लॉयन एडवोकेट नवीन सोनी ने क्षेत्रवासियों से आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।