6 August 2025

“राधे झूलन पधारो घिर आये बदरा..” पर झूम उठे श्रोता

0
Screenshot_2025-08-06-18-01-25-14_7352322957d4404136654ef4adb64504

बिजयनगर 06 अगस्त ( केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) सूरजपोल गेट बाहर स्थित बाँकेबिहारी मन्दिर में पवित्रा एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया । मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक ड़ाणी ने बताया कि पुत्रदा एकादशी के अवसर पर बाँकेबिहारी मन्दिर में आयोजित होने वाले एकादशी उत्सव का ग्यारहवें वर्ष में किया।

5 अगस्त मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे श्यामसुंदर शर्मा ( श्री सीमेंट) भरत-प्रियंका शर्मा अथर्व के मनोरथ से मन्दिर के मुख्य शिखर पर पूजित ध्वजा फहराई गई। दोपहर 4 बजे से एकादशी भजनोत्सव में ललित कुमार लेखक अग्रवाल के सौजन्य से हरिनाम संकीर्तन द्वारा झूला पद गायन एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई ।

हरीनाम संकीर्तन के विजय तंवर ने गणेश वंदना आओ जो गणराज पधारो…..राधारानी झूला झुले…हर हर महादेव काशी विश्वनाथ शम्भू……सुरेश शर्मा ने गिरधर मेरे मौसम आया…..सावन का महीना राधाजी करे शोर….. वीणा सोनी ने तेरे भोलेपन पर बलिहार कान्हाजी…..संतोष सोनी ने झूला झूले नन्दलाल ….डॉ दुर्गेश माली ने हिवड़ो तरसे नैना बरसे….तुम गंगा बनो हम यमना बने…. आदि भजन ठाकुरजी के समक्ष भजन प्रस्तुत किये जायेंगे।

ठाकुरजी के गर्भगृह में पंडित जितेंद्र दाधिच द्वारा मनोरम श्रृंगार किया,एवं मन्दिर प्रांगण में सावन मास का द्वितीय झूला सजाया गया। कार्यक्रम में ललित कुमार अग्रवाल,स्नेहलता अग्रवाल,लेखक अग्रवाल,चंद्रप्रकाश गर्ग, राजकुमार धारीवाल,श्यामसुंदर शर्मा,रमेश परिहार सहित भक्तजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page