बिजयनगर शहर में प्रथम बार सवा लाख रुद्राक्ष द्वारा रुद्राक्ष महाअभिषेक

बिजयनगर 06 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) बुधवार को भगवान भोलेनाथ की भक्ति व आराधना का पवित्र श्रावण मास में श्री पंचमुखी हनुमान दरबार मंदिर सिद्धार्थ कॉलोनी बरल रोड बिजयनगर पर सवा लाख रुद्राक्ष से रुद्राक्ष महा अभिषेक का भव्य आयोजन शहर में प्रथम बार किया जा रहा है। जिसमें विद्वान पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण कर भोलेनाथ के भक्तों द्वारा रुद्राक्ष से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जा रहा है बड़ी संख्या में भोले के भक्त रुद्राक्ष से महा अभिषेक कर रहे हैं रुद्राक्ष से महा अभिषेक करने – कराने वाले शंकर स्वयं केसरीनंदन है।