जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस एवं मुकुट सप्तमी महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ संपन्न

बिजयनगर 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिह) श्री सकल दिगंबर जैन समाज, विजयनगर के तत्वावधान में गुरुवार को जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस एवं मुकुट सप्तमी महोत्सव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं धार्मिक उत्साह के साथ किया गया।इस पावन अवसर पर प्रातःकालीन बेला में स्थानीय जैन मंदिरों में धर्मावलंबियों ने कलशाभिषेक, शांतिधारा एवं अष्ट द्रव्यों से विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान पार्श्वनाथ को निर्वाण मोदक अर्पित किया।
इस दौरान श्री सकल दिगंबर जैन महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता कोठारी ने बताया कि समाज के 25 बालक-बालिकाओं ने निर्जल एवं निराहार उपवास कर तपस्या की। इनमें से 10 बालिकाएं ग्राम चापानेरी, एक बालिका गुलाबपुरा से तथा शेष बालक-बालिकाएं स्थानीय क्षेत्र की थीं।सभी बालक-बालिकाओं के लिए संजयनगर रोड स्थित श्री 1008 शांतिनाथ जिनायतन मंदिर परिसर में सांस्कृतिक मंत्री अंकिता पाटोदी द्वारा विशेष धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इससे पूर्व सभी बालक-बालिकाओं ने अष्ट द्रव्यों से भगवान की पूजा-अर्चना की।
उपवास करने वाले सभी बालक एवं बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार वितरित किए गए। आयोजन की समस्त जानकारी महिला मंडल की मीडिया प्रभारी विजया बाकलीवाल के द्वारा प्रदान की गई।