भारत विकास परिषद् शाखा अराई के बैनर तले बालिकाओं का एनीमिया परीक्षण किया।

अरांई 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) भारत विकास परिषद के बैनर तले स्वस्थ राजस्थान-एनीमिया मुक्त राजस्थान के संकल्प के साथ भारत विकास परिषद शाखा अरांई के सानिध्य में अरांई क्षेत्र के 08 विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 में अध्ययन करने वाली बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरांई में महेंद्र गोस्वामी एवं चंद्रपति कस्वा, सरस्वती बाल निकेतन विद्यालय अरांई में राधा किशन गुर्जर, दामोदर नायक ने नोबल सेकेंडरी स्कूल में दीपक व्यास, अविनाश दाधीच, दयाशंकर पारीक ने स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय में राजेंद्र शर्मा कैलाश पोसवाल सुमेर सिंह बंबेरवाल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमेश चंद शर्मा, योगेश कुमार दौलतवाल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में योगेश कुमार दौलतवाल पुष्पा राजपुरोहित, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोंज में बजरंग लाल शर्मा, मुरलीधर दौलतवाल ने तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भामोलाव में रोहित कुमार टेलर, राहुल कुमार टेलर ने एनीमिया जांच कार्य में परिषद की ओर से विशेष सहयोग कार्य किया।
मेडिकल टीम ने बालिकाओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया। बालिकाओं को एनीमिया के लक्षण, कारण एवं बचाव के उपाय की जानकारी दी। बचाव के लिए खान-पान की आदतों और खान-पान के स्रोतों में बदलाव के विषय में समझाया गया। भारत विकास परिषद ने बालिकाओं को आयरनयुक्त गुड-चने का वितरण किया।