13 अगस्त को आयोजित होगा वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौड़ की जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह

बिजयनगर 05 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) वीर दुर्गा दास जयंती पर आगामी 13 अगस्त कोसुदा में होने जा रहे जयंती प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां निमंत्रण व जनसम्पर्क अभियान जोर शोर से चल रही है

आयोजन समिति के गणमान्य सिरदार खमान सिंह, हरि सिंह, योगेंद्र सिंह,जयबहादुर सिंह,भरतवीर सिंह,दुर्गेश सिंह भूपेंद्र सिंह अजित सिंह राठौड़ आदि सदस्यों ने सथाना पहुँचकर सभी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया सभी ने कार्यक्रम में सहपरिवार पहुँचने का दिया भरोसा आमंत्रण कार्यक्रम में सथाना के भगवत सिंह राठौड़ ,ओंकार सिंह राठौड़ ,मोहन सिंह राठौड़,बृजराज सिंह, शिव सिंह, जगदेव सिंह, दुर्गा सिंह, दिलीप सिंह ,तिलक सिंह पड़ियार, कृष्णकीर्तन सिंह, महिपाल सिंह, पंकज सिंह, भमसा,भँवरसा गजपाल सिंह , यशवर्धन सिंह आदि उपस्थित रहे सभी ने आयोजन समिति के सिरदारो को वीरवर दुर्गा दास जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया एवं पूर्ण सहयोग व समर्थन का भरोसा दिया।